अयोध्या में जमीन विवाद पर बोले अखिलेश, ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए

अयोध्या में राम मंदिर की जमीन पर घोटाले के आरोप को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश की जनता ने माना कि राम मंदिर बन रहा है. अगर वहां से भ्रष्टाचार की खबरें आएं, तो कम से कम ट्रस्ट के सदस्यों को पद से इस्तीफा देना चाहिए. अगर मर्यादा पुरुषोत्तम राम को लेकर कोई काम हो रहा है और ऐसा आरोप लगे तो ट्रस्ट के सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए.

अखिलेश यादव ने सवाल किया कि अयोध्या में धर्मपुर के लोग यहां आए थे और वो एयरपोर्ट के लिए जमीन देने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने 6 गुना मुआवजा देने से इनकार कर दिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार बीजेपी कितने भी नेताओं को तोड़ ले, लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को सबक सिखाना है. यूपी में नौकरी नहीं है, हर मोर्चे पर यूपी पीछे हो गया है. किसान आत्महत्या कर रहा है, कर्ज माफ नहीं हो रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर विपक्ष बंटा हुआ है, फिर भी जनता बीजेपी को हटाने का मन बना चुकी है. 

अखिलेश यादव ने बताया कि आज पुलिस हो या अधिकारी, हर जगह जाति के नाम पर पक्षपात हो रहा है. बीजेपी के विधायक, मंत्री ही कोरोना काल में भ्रष्टाचार की बात सामने रखी है. बीजेपी सरकार के अच्छे काम को लेकर अखिलेश ने कहा कि सिर्फ ये अच्छा है कि इनके कार्यकाल में 6 महीने ही बचे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here