अखिलेश यादव बोले- 2022 में सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीना देंगे एक हजार रूपये

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मिर्जापुर के दौरे पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो माताओं के सम्मान में महिलाओं को हर महीना 1000 रुपए देंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सबसे पहले हमने बेरोजगारी को 500 रुपए प्रति माह भत्ता देना शुरू किया। भाजपा इसकी नकल करते हुए किसानों को 6000 रुपए सालाना दे रही है, जबकि हम भी बेरोजगार को साल में 6000 रुपए दे रहे थे।

सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को मिर्जापुर के सबरी स्थित साई गार्डन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में हमारी सरकार बनी तो हम महिलाओं, माताओं के सम्मान में उन्हें एक हजार रुपये महीना देंगे।

उन्होंने कहा कि वोट हमारा और काम हमारा ज्यादा है। इसलिए कार्यकर्ता जैसे प्रधानी का चुनाव लड़ते हैं और 90 प्रतिशत वोट पड़वाते हैं, उसी तरह विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा। तभी हम 2022 में भाजपा का मुकाबला कर अपनी सरकार बना सकेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि सभी को मिलकर काम करना होगा। कुछ नेता आपस में मुकाबला करते हैं, सबको एक होकर भाजपा से मुकाबला करना है। आने वाले समय में यूपी की लड़ाई बड़ी है। यूपी की लड़ाई बिहार और बंगाल से भी ज्यादा खतरनाक तरीके से भाजपा लड़ेगी। बंगाल चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा यूपी पर फोकस करेगी। उससे पहले हमें अपनी रणनीति के तहत काम करना होगा। उससे पहले हम संकल्प लें कि उनकी किसी भी साजिश कर डटकर मुकाबला करेंगे और 2022 में जीतेंगे।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ बोलने में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता और हमारे काम का मुकाबला बीजेपी नहीं कर सकती। इसलिए समाजवादी संघर्ष करें, क्योंकि समाजवादी संघर्ष से नहीं डरते हैं। हमें क्या बोलना है यह सीखना होगा, क्योंकि भाजपा के पास काम नहीं है, उनके पास सिर्फ बातें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here