भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या के खिलाफ चुनाव आयोग ने दर्ज किया केस

भाजपा के युवा नेता और बंगलूरू दक्षिण से भाजपा के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी सूर्या के खिलाफ हाल ही में एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करने और धर्म के नाम पर वोट मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।  बता दें, इससे पहले भी कर्नाटक भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग ने मामला दर्ज किया है। 

भाजपा लीगल सेल ने भी कांग्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
वहीं, भाजपा लीगल सेल के संयोजक और अधिवक्ता वसंत कुमार ने कहा कि आज चुनाव आयोग के पास पांच शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। पहली शिकायत- मैसूर के एक मतदान केंद्र में सीएम सिद्धारमैया ने प्रचार किया और कार्यकर्ताओं से बात की। दूसरी शिकायत- कोलार निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में पूर्व पार्षद वेंकटेश मतदाताओं को नकदी बांट रहे हैं। इसके अलावा, अन्य शिकायतें दर्ज कराईं हैं। 

तेजस्वी सूर्या से जुड़ी अन्य खबरें
सूर्या के चुनावी हलफनामे से कई दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। भाजपा सांसद के पास अपना कोई घर, जमीन या गाड़ी नहीं है। आइये जानते हैं कि तेजस्वी सूर्या ने अपने शपथ पत्र में और क्या-क्या बताया है? 33 साल के तेजस्वी सूर्या ने अपने शपथ पत्र में कुल 4.10 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2019 में तेजस्वी सूर्या ने 13.46 लाख रुपये की संपत्ति बताई थी। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में करीब 3000 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सांसद की सालाना कमाई 
कमाई की बात करें तो 2018-19 में भाजपा सांसद की कुल कमाई 11.91 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 19.61 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में तेजस्वी सूर्या की कमाई में कमी आई और ये 14.35 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में सूर्या की कमाई बढ़कर 35.86 लाख रुपये हो गई। 2022-23 में भाजपा नेता को 44.13 लाख रुपये की कमाई हुई। 

नकदी और बैंक खातों की राशि 
अपने शपथ पत्र में तेजस्वी सूर्या ने बताया है कि इस समय उनके पास 80 हजार रुपये नकद हैं। भाजपा सांसद के चार बैंक खातों में 25.45 लाख रुपये जमा हैं। भाजपा नेता ने 1.99 करोड़ रुपये म्युचुअल फंड में निवेश किए हुए हैं। सूर्या के 1.79 करोड़ रुपये के शेयर हैं। हलफनामे के मुताबिक, भाजपा सांसद के नाम पर 6.64 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी है। तेजस्वी सूर्या की ट्रस्ट लॉ एडवोकेट्स एंड सॉलिसिटर नाम की फर्म में 18.63 लाख रुपये की पूंजी है। इस तरह से तेजस्वी सूर्या के पास कुल 4.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। सूर्या के नाम जमीन और घर जैसी कोई अचल संपत्ति नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here