बरेली में पीएम मोदी का रोड शो, भगवा रथ पर सीएम योगी संग दिखा ये अंदाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बरेली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के लिए भगवा वाहन को फूलों से सजाया गया, जिसमें सवार होकर पीएम मोदी ने 45 मिनट में करीब 1.2 किमी का सफर तय किया। भगवा रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सांसद संतोष गंगवार और भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार भी मौजूद रहे।

रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने टॉर्चनुमा कमल का फूल दिखाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। 21 बटुकों ने स्वस्ति वाचन से पीएम मोदी का स्वागत किया। रोड शो करीब 45 मिनट तक चला। इस दौरान पीएम मोदी ने राजेंद्रनगर के स्वयंवर बरातघर से शहीद पंकज अरोड़ा स्तंभ तक करीब 1.2 किमी की दूरी तय की। 

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

समर्थकों की भीड़ पीएम मोदी की एक झलक पाने और स्वागत करने के लिए बेताब दिखी। कई जगह मंच बनाए गए थे, जहां से लोगों ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोले नहीं, लेकिन इशारों-इशारों में ही जनता से भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। 

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में एक टॉर्चनुमा कमल का फूल था, वह लगातार इस चिह्न को हिलाते दिखाई दिए। सीएम योगी के हाथ भी भाजपा का चुनाव चिह्न रहा। 

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

कई बार ऐसा मौका आया कि पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पीएम मोदी को देखने के लिए लोग छतों पर भी खड़े रहे। 

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि रोड शो का हिस्सा नहीं बन सके। इन्हें बैरियर लगाकर रोक दिया गया। इन्होंने आम लोगों की तरह खड़े होकर पीएम मोदी का रोड शो देखा। 

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। 223 प्वाइंट बनाकर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

21 बटुकों ने स्वस्ति वाचन से पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी के रोड शो के दौरान कलाकारों ने लोक संस्कृति के रंग भी बिखेरे। 

PM Narendra Modi roadshow in Bareilly

रोड शो के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी त्रिशूल एयरबेस पहुंचे, यहां से पीएम दिल्ली और सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here