अखिलेश यादव का कल भदोही दौरा, समाजवादी शिक्षक सम्मेलन में शामिल होंगे सपा प्रमुख

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी विधानसभा की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. अखिलेश यादव कल यानी 5 सितंबर को भदोही आएंगे. अखिलेश शिक्षक दिवस के मौके पर इनारगांव में शिक्षक सम्मेलन के आयोजन में शिरकत करेंगे. इसके अलावा अखिलेश समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के पूर्व कुलपति बी पांडे की पत्नी विमला देवी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. इसके जरिए वो प्रदेश के सभी शिक्षकों अपने पाले में करने की भी कोशिश करेंगे. इस दौरान कुछ शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा.

अखिलेश यादव के कार्यक्रम को देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. हैलीपैड से लेकर विशाल पंडाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमे भदोही समेत प्रदेश के हर जिलों से तमाम शिक्षकों को बुलाया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम में हजारों लोगों को फोन कर न्योता भेजा गया है. 

इस कार्यक्रम की रूपरेखा आगामी विधानसभा से जोड़कर ही तैयार की गई है. कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पांडे ने बताया की शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिलेश यादव आएंगे और वह शिक्षकों को इस मौके पर सम्मानित करने के साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा की शिक्षक दिवस के मौके पर अखिलेश यादव का आना भदोही सहित आसपास के जिलों के लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव शिक्षकों के साथ-साथ किसान, गरीब छात्र नौजवान सभी के दिलों की धड़कन हैं. अखिलेश के इस कार्यक्रम से साफ है की उनके दिल में शिक्षकों के प्रति कितना सम्मान है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here