अखिलेश का तंज, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का धंसना भ्रष्टाचार का प्रमाण

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी विकासपरक और रचनात्मक राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में वंचित और उपेक्षित वर्ग है, जिन्हें सम्मान और अधिकार नहीं मिल पाया है। भाजपा विनाश और विध्वंस की राजनीति करती है और सत्ता हासिल करने के लिए नफरत फैलाने में लगी रहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का हैं। समाज में तनाव पैदा कर अपना राजनैतिक स्वार्थ साधना ही भाजपा का लक्ष्य है, जबकि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और सामाजिक एकता के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सत्ता के लिए सरकार का दुरूपयोग करती है। भाजपा सरकार ने विकास का झूठा भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह किया है। विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं।

मंत्रियों और अधिकारियों में सरकारी बजट के बंदरबांट की होड़ लगी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह एक्सप्रेस वे उद्घाटन के अगले ही दिन धंस गया।  उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में किए गए विकास कार्य गुणवत्ता के कारण मजबूत बने हुए हैं। तत्कालीन सरकार में बने आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस.वे अभी भी टस से मस नहीं हुआ है। उस पर कई लड़ाकू विमान सहित सबसे बड़ा भारवाहक विमान हरक्यूलिस भी उतर चुका है।
   
सपा ने लगवाया हनुमान मंदिर का मुकुट व छत्र
लखनऊ में आलमबाग क्षेत्र में टेढ़ी पुलिया के निकट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से 14 जुलाई को हनुमान जी का चांदी का मुकुट और छत्र चोरी हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर सपा नेता विकास यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया। अखिलेश यादव के निर्देश पर 23 जुलाई को श्री महावीर हनुमान को मुकुट पहनाने के साथ छत्र भी लगा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here