अलीगढ: डग्गामार बस संचालकों ने रोडवेज चालक-परिचालक पीटे, सवारियों में मची चीख-पुकार

अतरौली में डग्गामार बसों संचालकों की दबंगई खुलकर सामने आई है। दिल्ली सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस के चालक और परिचालक को इन बस संचालकों ने पहले तो गंगीरी चौराहे पर पीटा और उसके बाद पीछा करते हुए अतरौली के तेवथू पुलिस चौकी के निकट मारपीट की गई। बस की सवारियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। रोडवेज के अधिकारी भी अतरौली कोतवाली पहुंच गए और तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

हुआ यूं कि अतरौली डिपो की बस शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह कासगंज के किसरौली से सवारियां लेकर दिल्ली के लिए चली। चालक रामकुमार व परिचालक मोहित कुमार ने बताया कि बस जैसे ही गंगीरी चौराहे पर पहुंची, तभी कुछ लोगों ने उनकी बस के आगे कार खड़ी कर दी। जब चालक रामकुमार ने कार हटाने का इशारा करते हुए हॉर्न बजाया, तो उनके बीच कहासुनी हो गई। 

आरोप है कि चालक-परिचालक से मारपीट करते हुए नकदी छीनने की कोशिश की गई। चालक वहां से बस को अतरौली की तरफ लेकर चला आया और सूचना रोडवेज के अधिकारियों को दे दी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। इसके बाद बस जैसे ही तेवथू पुलिस चौकी के निकट पहुंची तो वहां भी बस रुकवाकर मारपीट की कोशिश की गई। इससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मारपीट करने वाले भाग गए। 

दिल्ली तक चल रही हैं डग्गामार बसें
दिल्ली मार्ग पर चलने वाली एक डग्गामार बस में सवारियां चढ़ाने को लेकर यह विवाद होना बताया जा रहा है। विभिन्न मार्गों पर दिल्ली जाने वाली डग्गामार बसों का संचालन हो रहा है। हालात यह हैं कि जिस मार्ग से यह बसें गुजरती हैं, वहां कई थाने पड़ते हैं। संचालकों की दबंगई का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस भी इन पर हाथ नहीं डालती। कई शिकायतों और पूर्व में हादसे होने के बावजूद इन बस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here