अमृतसर: इमिग्रेशन वालों से पैसे लेकर भाग रहे युवकों को रोकने पर होटल मैनेजर को मारी गोली

अमृतसर के मजीठा रोड स्थित एक होटल के मैनेजर को इमिग्रेशन के पैसों के लेनदेन में गोली मार दी गई। घायल मैनेजर मनरूप सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है। देर रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

घायल होटल मैनेजर ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में कहा कि उनके जेके होटल में फरीदकोट का रणजीत कुमार और उत्तराखंड का रोहित पिछले दो दिनों से रह रहे थे। दोनों का मोहाली में इमिग्रेशन का काम है। इन लोगों ने दुबई में रहने वाले जतिंदर सिंह के साथ मिलकर उत्तराखंड के एक युवक को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 25 लाख रुपये में सौदा तय किया था। उस व्यक्ति को आस्ट्रेलिया की फ्लाइट के लिए दिल्ली भेजा जा चुका था। इसके लिए टिकट और वीजा दिलवाने के लिए जतिंदर सिंह ने पैसों की मांग की। 

रणदीप और रोहित ने 17 लाख के करीब राशि की व्यवस्था की। यह राशि लेने के लिए जतिंदर का भाई रविंदर सिंह अपने तीन चार साथी लेकर होटल में पहुंच गया। उन्होंने पैसे गिन कर अपने पास रखे और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद करके भागने लगे। इसी दौरान रणदीप और रोहित ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मैनेजर मनरूप सिंह ने रविंदर और अन्य को रोकना चाहता तो आरोपियों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी। गोली लगने से मनरूप घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

अमृतसर के एसीपी नार्थ वरिंदर खोसा ने बताया कि रविंदर सिंह समेत तीन अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here