ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, आप का दावा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी में तबीयत बिगड़ गई है. यह दावा आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है. दावा तो यहां तक किया गया है कि सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 46 तक डाउन हो गया था.

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 21 मार्च की रात दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को तकरीबन दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल वह ईडी की कस्टडी में हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ा दावा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. उनका शुगर लेवल 46 तक पहुंच गया है. डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है.

हाईकोर्ट सुनाने वाला है फैसला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट कुछ ही देर फैसला आने वाला है. इस याचिका में केजरीवाल की ओर से अपनी गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने मामले की सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी की ओर से एडीशनल सॉलिसिटर जनरल एसपी राजू ने दलदलें दीं.

28 मार्च तक ईडी कस्टडी में हैं केजरीवाल

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा. कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, हालांकि कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड दी थी जो समय सीमा गुरुवार को पूरी हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here