इंदौर के बंबई बाजार में प्रस्तावित असदउद्दीन ओवैसी की सभा निरस्त

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी की इंदौर में प्रस्तावित सभा निरस्त मानी जा रही है, क्योंकि पुलिस प्रशासन ने इसके लिए अनुमति जारी नहीं की है। इसे लेकर अब कहा जा रहा है कि ओवैसी इंदौर नहीं आएंगे।

बता दें कि बंबई बाजार क्षेत्र में 30 जून को ओवैसी की सभा प्रस्तावित थी। ओवैसी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी पार्टी की तरफ से कुछ प्रत्याशी इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए खड़े हुए हैं। मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि पूर्व में 30 जून को सभा के लिए अनुमति मांगी गई थी। बाद में इसे 1 जुलाई किया गया। अनुमति के संबंध में अंतिम निर्णय प्रशासन को करना था। उनके पास आवेदन भेज दिया गया था। तारीख में बदलाव के कारण इस पर निर्णय नहीं हुआ। हमारी तरफ से कोई अनुमति सभा के संबंध में नहीं दी गई है। ओवैसी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे या नहीं फिलहाल इसकी अधिकृत सूचना नहीं होने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है। कहा जा रहा है कि राजस्थान की घटना और इसे लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सभा की अनुमति का मामला खटाई में पड़ गया। ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारियों ने अफसरों से संपर्क कर अनुमति के बारे में चर्चा भी की थी, लेकिन उन्हें उदयपुर की घटना का हवाला दिया। शहर में घटना को लेकर दोपहर तक बाजार बंद रखे गए। राजनीतिक दलों के कुछ उम्मीदवारों ने भी दोपहर तक जनसंपर्क नहीं करने का फैसला लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here