हर दिन राशियों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आता है. ऐसे में आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या है. आज प्रीति योग 12 बजकर 19 एएम से शुरु हो रहा है और इसके बाद आयुष्मान योग बनेगा. करण चतुष्पद योग दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर शुरू होगा. इसके अलावा, आज 27 अप्रैल, रविवार के दिन शाम 5 बजकर 11 बजे से शाम 6 बजकर 49 मिनट तक राहुकाल रहने वाला है. वहीं, चंद्रमा मेष राशि पर संचार करेगा. ऐसे में किस राशि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा आइए जानते हैं….
मेष राशि
किसी नए काम को शुरू करने की भी संभावना बन रही है. नौकरीपेशा लोग अपनी फाइलें और डॉक्यूमेंट संभालकर रखें. विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे. धार्मिक गतिविधियों में दिखावे जैसी प्रवृत्ति से दूर रहें. ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें.
वृष राशि
यदि आप विदेश यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है. किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा. बिजनेस कर रहे लोगों का काम धीमा रहेगा और आपके कुछ मामले लटक सकते हैं. कानूनी मामलों में आप पूरी सावधानी बरतें.
मिथुन राशि
आपको कार्यक्षेत्र में किसी काम के लिए सराहना भी मिल सकती है. किसी संपत्ति के सौदे को बहुत ही सोच विचार करना होगा, नहीं तो उसमें आपको कोई समस्या आ सकती है. संतान को विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का कोई मौका मिल सकता है. नौकरी पेशा लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा.
कर्क राशि
व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. सभी कार्य पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी साथ ही प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जोखिम लेने से बचें. भाइयों का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में आप पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ सकती है. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे.
सिंह राशि
अपने उग्र स्वभाव की वजह से आपके संबंध खराब हो सकते हैं. दुष्टजन हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे, ध्यान रखें. तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे और लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. कुछ गैर जरूरी खर्चे बने रहेंगे.
कन्या राशि
आज आपके नए मित्र बनेंगे. अच्छी खबर मिलेगी जिससे प्रसन्नता रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मकान या दुकान की मरम्मत संबंधी प्लानिंग होगी. आपको अपने काम और मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे.
तुला राशि
कोई बड़ा कार्य करने की योजना बना सकते हैं. सुख के साधनों पर व्यय होगा. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध बढ़ेगा. विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में लगेगा. बिजनेस में सारे फैसले खुद लें. किसी की गलत सलाह से नुकसान हो सकता है. पेट की दिक्कतें परेशान कर सकती हैं.
वृश्चिक राशि
दूर रहने वालों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. अपनी योजनाएं किसी से शेयर न करें. धोखा हो सकता है. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. अचानक किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो कि फायदेमंद रहेगी.
धनु राशि
किसी पर जल्दी विश्वास करना अथवा भावुकता की वजह से आपको धोखा मिल सकता है. किसी भी मेलजोल या मीटिंग संबंधी कार्य में बातचीत करने से पहले रूपरेखा अवश्य बनाएं. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. समय की अनुकूलता का लाभ लेने से ना चूकें.
मकर राशि
विपरीत परिस्थितियों में भी आप समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे. आय के साधनों में वृद्धि होगी. किसी नजदीकी संबंधी के यहां धार्मिक आयोजन में जाने का निमंत्रण भी मिलेगा. किसी भी कार्य को सहज व शांतिपूर्ण तरीके से करने की कोशिश करें, आप अवश्य ही सफल होंगे. दूसरों को सलाह देने की अपेक्षा अपने स्वभाव में बदलाव लाना ज्यादा उचित है.
कुंभ राशि
घर में कोई धार्मिक कार्य संबंधी गतिविधियां रहेंगी जिससे आप सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे. घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगा. घर के किसी सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ते की बात भी चल सकती है. मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा लेकिन मेहनत करने से नही चूकें. स्वास्थ्य खराब हो सकता है, ध्यान रखें.
मीन राशि
कार्यकुशलता के दम पर आप वह उपलब्धि हासिल कर लेंगे जिसकी कभी आपने तमन्ना की थी. अपनी भावनाओं व क्रोध पर नियंत्रण रखें, क्योंकि इसके प्रभाव से कुछ संबंध खराब हो सकते हैं. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, इसलिए सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें.