फिरोजाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा की हत्या का प्रयास

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने दरोगा का गला दबाकर हत्या की कोशिश की। मौके पर पहुंची फोर्स को देख आरोपी भाग गए। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, शिकोहाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान सीओ की गाड़ी को कार सवारों ने टक्कर मार दी। पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया। इसे लेकर खूब हंगामा हुआ। बाद में युवकों को छोड़ना पड़ा। 

पहली घटना नारखी क्षेत्र की है। उपनिरीक्षक संतोष कुमार सोमवार देर रात गढ़ी छत्रपति तिराहा के समीप पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी गढ़ी छत्रपति निवासी विकास, अजय यादव, ललित यादव, टिल्लू, गोलू, टीटू अपने 10 से 12 साथियों के साथ वहां पहुंचा और चेकिंग का विरोध करने लगा। पुलिस ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने दरोगा संतोष कुमार के साथ धक्का-मुक्की कर दी। आरोप है कि युवकों ने उनका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। इस बीच काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी दबिश 

सूचना पर नारखी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स को देख आरोपी मौके से भाग गए। थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस अफसरों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। 


देर रात नारखी पुलिस ने उपनिरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर पर विकास, अजय यादव, ललित यादव, टिल्लू, गोलू, टीटू को नामजद करते हुए 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दरोगा को जाने मारने का प्रयास के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़ित उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

सीओ की गाड़ी को मारी टक्कर

शिकोहाबाद में सोमवार देर रात सीओ कमलेश सिंह पुलिस बल के साथ मैनपुरी अरांव रोड स्थित संत जनुबाबा पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मैनपुरी की तरफ से आ रही कार को पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया। कार सवार युवकों ने कार को न रोकते हुए सीओ की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद कार की स्पीड तेज कर दी। सीओ के साथ थाना पुलिस कार का पीछा करते हुए मोहल्ला काजी टोला पहुंच गई। 

यहां युवक एक मकान में घुस गए। युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस मकान में घुसने का प्रयास कर रही थी। तभी मकान स्वामी ने पुलिस को घुसने से रोक लिया। इस पर मकान स्वामी और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। इस बीच थाना शिकोहाबाद की फोर्स मौके पर पहुंच गई। तब पुलिस युवकों को पकड़कर थाने लेकर आई। युवकों के समर्थक भी थाने पहुंच गए। 

युवकों को छुड़ाने के लिए हंगामा  

युवकों को छुड़ाने के लिए थाने में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और समर्थकों के बीच काफी देर तक विवाद होता रहा। बाद में पुलिस को बैकफुट पर आने के साथ ही युवकों को थाने से छोड़ना पड़ा। बताया जाता है कि युवक जिस मकान में घुसे थे। वह भाजपा समर्थक का है। घटना के संबंध में सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि कार चेक करने के लिए रोकने का प्रयास किया गया था। हिरासत में लिए गए युवकों की कोई क्राइम हिस्ट्री न होने के कारण उनको छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here