Automobile: भारत निर्मित इस इस स्कूटर ने दुनियाभर में रचा कीर्तिमान, बिके इतने यूनिट्स

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी के साथ-साथ कारोबार को भी भारी चोट पहुंचाई है। ऑटो कंपनियों की बिक्री में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस बीच भारत की एक ऑटो कंपनियों में शुमार टीवीएस मोटर के एक स्कूटर ने बड़ा कीर्तिमान दुनियाभर में रच दिया है। NTorq 125 ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

भारतीय मार्केट में बने इस स्कूटर के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक चुके हैं। कंपनी ने NTorq 125 स्कूटर को साल 2018 में लॉन्च किया था। यह भारत का पहला ऐसा स्कूटर था, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई थी। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। 

यही कारण है कि इतने कम समय में इस स्कूटर ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा समय में TVS दुनिया के 19 देशों में अपने NTorq 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है।

वहीं, टीवीएस NTorq 125 में पावर के लिए बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है। स्कूटर के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

टीवीसएस NTorq 125 के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में SBT फीचर दिया गया है। वहीं, भारतीय मार्केट में TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,095 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here