उत्तराखंड में बादल फटा, देहरादून के चार लोग लापता, 24 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना सामने आई है. गुरुवार को आई इस प्राकृतिक आपदा में चार लोगों के लापता होने की सूचना है, स्थानीय प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि देहरादून जिले में चकराता के बिरनाड में बादल फटा है, जिससे चार लोग लापता हो गए हैं. 

मौसम विभाग के निर्देश पर उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि एक शव बरामद किया गया है. 

सुबह 8ः30 बजे हुई घटना

प्रारंभिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में गुरुवार की की सुबह लगभग 8:30 बजे बादल फटने से तेज वर्षा हुई. जिससे पानी व मलबे की चपेट में आकर तीन लोग बह गए. कुछ पशु भी गायब बताए जा रहे हैं.

उप जिलाधिकारी कालसी चकराता संगीता कनौजिया ने बताया कि तहसीलदार चकराता, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर है हैं. वे स्वयं भी मौके पर जा रही हैं.

लगातार हो रही बारिश से हुए भूस्‍खलन से ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग कौडियाला और ब्‍यासी के पास बंद हो गया है. मार्ग खोलने का काम चल रहा है. वही जौनपुर ब्लॉक में जमुना पुल के पास  कांडीखाल के समीप सड़क धस गई है. जिससे मसूरी कैंप्‍टीफॉल में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. यमुना घाटी से मसूरी होकर देहरादून जाने वाले सभी बड़े वाहनों को विकास नगर होकर जाना पड़ रहा है.

अगले 24 घंटे बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 18-24 घंटे उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी.

सनेह के जंगलों में लगी आग बुझी
राज्य में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है. ज्यादातर इलाकों में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चलता रहा. जबकि कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई. चमोली में बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी हुई. बारिश से कोटद्वार में सनेह के जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here