अयोध्या: हाईटेक होगी राम लला की सुरक्षा व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के बनने का करोड़ों भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंदिर में हर रोज एक लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। एक तरफ जहां मंदिर प्रशासन मंदिर की व्यवस्था चाक चौबंद करने में लगा है वहीं मंदिर की सुरक्षा भी एक बड़ा मसला है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआईएसएफ ने एक फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। मंदिर की स्थाई समिति के सामने ये प्लान पेश भी किया जा चुका है। ए़़डीजी डिफेंस की अध्यक्षता में रामलला मंदिर की तकनीकी सुरक्षा को लेकर बैठक हुई जिसमें रामलला के मंदिर की सुरक्षा पर मंथन किया गया।

एडीजी जोन ब्रज भूषण के मुताबिक ऐसे प्लान पर काम किया जा रहा है जिससे राम मंदिर की सुरक्षा भी हो सके और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत भी ना हो। बताया जा रहा है कि राम मंदिर की सुरक्षा हाई टेक होगी जिससे परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। एडीजी डिफेंस के मुताबिक राम मंदिर निर्माण में भी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जा रहा है। राम मंदिर की सिक्योरिटी को लेकर सेंट्रल फोर्स के साथ सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। सिक्योरिटी सिस्टम को लेकर मंदिर ट्रस्ट आखिरी फैसला करेगा।

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण का काम काफी तेजी से हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर प्रशासन भीड़ को मैनेज करने के लिए तिरुपति जैसी व्यवस्था करने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here