सावन के सोमवार पर अमृतसर में झमाझम बरसे बदरा

सावन के सोमवार आखिरकार बादल बरस ही गए। अमृतसर में दिन की शुरुआत बादलों से हुई। जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। बारिश के गिरते ही तापमान में दो डिग्री की कमी देखने को मिली। अगर बादल हटे और धूप निकली तो उमस फिर से परेशान करेगी।

रविवार अमृतसर में बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश ना होने से लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। शाम होने के बाद मौसम थोड़ा सुहावना हुआ। लेकिन सोमवार की शुरुआत बारिश से हुई। रविवार की तरह बादल सुबह से छाए हुए थे, लेकिन बरस नहीं रहे थे। 8.45 बजे सुबह बारिश शुरु हुई। जिसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह 8 बजे तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश होने के साथ ही दो डिग्री की कमी देखने को मिली।

दोपहर फिर धूप निकल सकती है

मौसम विभाग के अनुसार बादल दोपहर 1 बजे तक रहने का अनुमान है। लेकिन उसके बाद धूप निकलने का अनुमान है। अगर ऐसा हुआ तो वातावरण में नमी 100 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। जिसके बाद लोगों को उमस से परेशान होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here