बागपत: बामनौली में आज किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत और चौधरी अजीत सिंह ताकत झोंकने को तैयार

किसान आंदोलन के समर्थन में महापंचायतें होना लगातार जारी है. आज बड़ौत के बामनौली गांव में राजा सलक्षणपाल तोमर की जयंती समारोह और महापंचायच आयोजित होने जा रही है. इस महापंचायत के लिए देशखाप भी पूरी ताकत से जुटी हुई है. दोपहर के बाद महापंचायत शुरू होगी इस दौरान वहां किसान नेता राकेश टिकैत और आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह भी शामिल होंगे. सुबह वहां हवन और यज्ञ का भी प्रोग्राम है उसके बाद दोपहर को महापंचायत होगी.

बड़ौत में हुई मीटिंग में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजा सलक्षणपाल तोमर किसानों का कैंपेन है. उनकी याद में सुबह नौ बजे जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान में यज्ञ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यज्ञ के बात खाप चौधरियों , थांबेदारों और किसानों की महापंचायत होगी, जिसमें बहुत से मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह भी वहां मौजूद रहेंगे.

महापंचायत को सफल बनाने पर हुई चर्चा

आज होने जा रही महापंचायत को सफल बनाने को लेकर बिनौली में आरएलडी नेता रामपाल धामा के घर पर शुक्रवार को एक मीटिंग हुई थी. इस बैठक में जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली, रालेखराज प्रधान, रियाजु, गुल्लू, विनय धामा, सुनील धामा, चेनपाल, पप्पी धामा, प्रवीण वालिया, रामअवतार चेयरमैन, हरेंद्र पहलवान,  रामेश्वर दयाल, ईश्वर चौधरी, रवि धामा, धीरज उज्ज्वल शामिल रहे. सभी ने आज उठाए जाने वाले मुद्दों पर बातचीत की.

आज राजा सलक्षपाल तोमर की जयंती समारोह और किसान महापंचायत दोनों ही हैं आरएलडी कार्यकर्ताओं और आयोजकों ने शुक्रवार को अलग-अलग गांव में पहुंचकर लोगों से संपर्क साधा. महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इतंजाम किए गए हैं. इंस्पेक्टर देवेश कुमार ने बताया कि वहां पहुंचने वाली भीड़ और वाहनों से रास्ता जाम न हो सके, इसके लिए बाहर से आने वाले वाहनों की अलग से व्यवस्था कराई गई है. पीएसी और पुलिस वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here