बलिया: नौकरी के लिए गुजरात गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गुजरात के राजकोट शहर में रोजी-रोटी के लिए रह रहे बलिया के जेठवार गांव निवासी युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। रविवार देर रात शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

जेठवार गांव निवासी विनोद खरवार (32) पुत्र मानिक चंद भांटी गांव निवासी ठेकेदार राजेश पासवान 14 युवकों के साथ 22 जनवरी को राजकोट (गुजरात) कमाने गया था। विनोद की पत्नी प्रतिभा का आरोप है कि वहां किसी दूसरे गुट से इन लोगों की अनबन हो गई थी। इसकी जानकारी विनोद ने होली के एक दिन पूर्व सात मार्च को किसी अन्य के मोबाइल से अपनी पत्नी को दी थी। 

पत्नी के बार-बार पूछने पर भी नहीं बताया सच

इसके बाद से विनोद मोबाइल बंद हो गया। पत्नी को चिंता सताने लगी। राजकोट साथ में गए राजा बाबू, दिनेश व ठेकेदार राजेश पासवान से वह बार-बार अपने पति के बारे में जानकारी लेती रही। उन लोगों ने यही बताया कि उसका पति गांव के लिए निकला है। वहां मौजूद लोगों के द्वारा विनोद के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी।

कठोर कार्रवाई की मांग

पुलिस ने चार दिनों के बाद विनोद के शव को पहाड़ी के नीचे खाई से बरमाद किया। ठेकेदार राजेश पासवान रविवार देर रात विनोद का शव लेकर जेठवार गांव पहुंचा। शव को देखते ही पत्नी प्रतिभा और उसके बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। वहीं पूरे गांव में मातम फैल गया। पत्नी का आरोप है कि ठेकेदार व दो अन्य युवक राजा बाबू वह दिनेश बार-बार उससे झूठ बोलते रहे। उसने कठोर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि अब हमारा भरण-पोषण कौन करेगा। बेटी सानिया (16), पुत्र कृष (14) और  दो जुड़वा बेटियां प्रिया और कुसुम (9) की पढ़ाई-लिखाई और देखभाल कैसे होगी।

मकर संक्रांति पर आया था घर

विनोद खरवार जनवरी महीने में खिचड़ी का त्योहार मनाने के लिए राजकोट से घर आया ता। पत्नी प्रतिभा ने बताया कि अब वह वहां जाना नहीं चाहते थे, लेकिन ठेकेदार 22 जनवरी को लेते गए। वहां जाने के बाद किसी अन्य गुट के लोगों से कहासुनी होने के बाद उन लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी। ठेकेदार राजेश पासवान ने बताया कि राजकोट पुलिस ने 14 युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं कंपनी का कहना है कि कंपनी के अंदर कोई घटना नहीं घटित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here