दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर रोक, सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम लागू

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। 21 नवंबर तक सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के आने की मनाही होगी और सभी कर्मचारी घर से काम (Work from Home) करेंगे। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 21 नवंबर तक भवन निर्माण और गिराने के काम पर भी रोक रहेगी।

इस दौरान दिल्ली  सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों और पुस्तकालय भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में आवश्यक सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों के अलावा सभी तरह की गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिए कल से 1,000 निजी CNG बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी। मेट्रो और DTC की तरफ़ से DDMA को यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति के संबंध में पत्र लिखा गया है। आपको बात दें कि फिलहाल कोरोना की वजह से मेट्रो और डीटीसी की बसों में खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं है।

इसके अलावा प्रदूषण को कम करने के उपायों के तहत दिल्ली सरकार के दिल्ली परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने पेट्रोल व्हीकल तथा 10 साल पुराने डीजल व्हीकल की लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है और ऐसी गाड़ियों को सड़क से हटाने जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here