बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमला करने वालों से सख्ती से निपट रहे- मंत्री महमूद

बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एच. महमूद ने शनिवार को कहा कि देश में करीब दो करोड़ हिंदू हैं। इस साल 33 हजार से ज्यादा दुर्गा पंडाल बनाए गए। हिंदू अच्छी स्थिति में हैं और सरकार का उनको समर्थन है। मंत्री ने आगे कहा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को पूजा पंडालों पर नजर रखने का आदेश दिया है, ताकि पिछले साल की तरह कोई गड़बड़ी न हो। 

देश में हिंदू समुदाय पर हमलों को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री महमूद ने आगे कहा, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उनके सहयोगी इन कट्टर समूहों (हमला करने वाले) का समर्थन कर रहे हैं। उनकी मुख्य राजनीति भारत और हिंदू विरोधी है। हमारी सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। 

पिछले साल हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि पिछले साल भी बांग्लादेश के कोमिला शहर में नानूर दिघी झील के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल में कथित रूप से कुरान को अपवित्र किए जाने की खबर फैलने के बाद हिंसा भड़कने के बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले ढाका के टीपू सुल्तान रोड और चटगांव के कोतवाली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं।

बांग्लादेश में 9 साल के भीतर हिंदुओं पर लगभग 4000 हमले
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एकेएस की रिपोर्ट में बताया गया था कि 9 साल के भीतर बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर लगभग 4000 बार हमले हुए। इनमें से तो 1678 केवल धार्मिक मामले थे। इसके अलावा अन्य अत्याचार की घटनाएं भी सामने आईं।

बांग्लादेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग 
वहीं भारत में इस हमले की निंदा की गई थी। कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा था कि यह हमला गंभीर चिंता का विषय है। हम बांग्लादेश सरकार से सख्त कार्रवाई करने और देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here