भारतीय किसान यूनियन तोमर 22 अक्टूबर को लखनऊ में करेगी महापंचायत

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक सभा गांव खामपुर में पूर्व प्रधान शहजाद के आवास पर हुई, जहां भाकियू (तोमर) ने सभा में मौजूद किसानों कि समस्याओं को सुना और सभी किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आह्वान किया है कि 21 अक्टूबर को संगठन लखनऊ की ओर कूच करेगा और 22 अक्टूबर  को संगठन लखनऊ गन्ना शोध संस्थान डालीबाग में पंचायत की जाएगी। पंचायत में कई मुद्दों को उठाया जाएगे, तीनों काले कानून वापस हो, गन्ने का भाव 450 रू प्रति कि्वंटल किया जाए और किसान का सम्पूर्ण कर्ज माफ किया जाए। पुलिस बिजली तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, इस पर रोक लगाई जाए। जनपदों में पुलिस की कार्यशैली बहुत ही खराब है, जिसके चलते पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। किसान और आम जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नही हैं, ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर लखनऊ में पंचायत होगी। सभी किसानों से आह्वान किया भारी संख्या में लखनऊ पहुंचे। इस मौके पर पवन त्यागी, युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर, साजिद ककराला, हाजी शान मोहम्मद, हाजी अब्बास, अयूब नवाब प्रधान, हसीर रियासत, आबिद खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here