भोपा: भूमि विवाद के चलते ग्राम प्रधान पर व्यक्ति ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

मोरना। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी एक व्यक्ति ने भूमि विवाद के चलते ग्राम प्रधान पर एक साथी सहित जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित ने हल्का लेखपाल पर भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी राकेश पुत्र रिडकू ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सुनीता विकलांग है, उसके गांव के ग्राम प्रधान ने अपने तीन साथियों के साथ उसकी कृषि भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने बताया कि इन लोगों ने कुछ समय पहले उसकी गैरमौजूदगी में उसके खेत में खड़े पेड़ कटवा दिए थे। मंगलवार की दोपहर को उसके फोन पर हल्का लेखपाल ने फोन करके कहा कि तुम खेत पर आ जाओ और तुम्हारे खेत की पैमाइश करनी है, जब वह अपनी दिव्यांग पत्नी के साथ खेत पर पहुंचा, तो उसे हल्का लेखपाल मौके पर नहीं मिला। वह इन लोगों की इंतजार कर ही रहा था कि तभी ग्राम प्रधान अपने एक साथी और हल्का लेखपाल के साथ मौके पर आ गया। ग्राम प्रधान ने वहां आते ही अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से उस पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने हल्का लेखपाल पर भी अभद्रता का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने बताया कि जब उसने शोर मचाया, तो गांव के ही लोग मौके पर आ गए और उन्होंने पीड़ित की जान बचाई। आरोपी मौका मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।  

मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर दोनों पक्ष एक दूसरे से हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराकर मामले की जांच की जा रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here