भोपाल : अब कोरोना संकट में नहीं रुकेगी ऑक्सीजन की आपूर्ति, CM ने कही यह बात

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा झटका देते हुए अपने यहां से अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र के प्लांटों से रोजाना करीब 130 टन ऑक्सीजन मिलती है। यदि इसकी आपूर्ति पूरी तरह रुक गई तो समस्या खड़ी हो सकती है। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी बात की। सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे संकट के समय ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं रोकी जानी चाहिए। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है। हमने वैकल्पिक व्यवस्था भी की है।

उधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तय किया है कि महाराष्ट्र के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार से इस संबंध में चर्चा की गई और केंद्र को भी स्थिति से अवगत कराया गया। मध्य प्रदेश सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, उद्योग विभाग ने कमिश्नर और कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में लगने वाली ऑक्सीजन का प्रथम उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here