बिहार: पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी पर बोला हमला

पीएम मोदी आज बिहार को 12800 करोड़ की सड़क, गैस और आईटी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी ने फिर से लालू परिवार पर बोला हमला
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर फिर से हमला बोला। उन्होंने कहा कि जंगलराज लाने वालों को अपने परिवार की चिंता की। यहां के युवा नौकरी के लिए पलायन कर गए। और एक परिवार अपने ही बारे में ही सोचता गया। नौकरी के बदले वह जमीन लूटते गए। क्या ऐसे लोगों को माफ किया जा सकता है क्या? बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है। बिहार के युवाओं से उनका भाग्य छीन लिया। साथियों, एनडीए की डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि बिहार के युवा को यहीं बिहार में नौकरी और रोजगार मिले। आज जिन हजारों-करोड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, उसके मूल में रोजगार और नौकरी उद्देश्य छिपा है।

यह वह धरती है जिसने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रमाण करता हूं। यह वह धरती है जिसने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया। मैं आपलोगों से क्षमा मांगता हूं कि क्योंकि मुझे आने में विलंब हो गया। बंगाल में काफी समय लग गया। वहां 12 जिलों में रोड शो था। बिहार वह धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया। जिसने एक से बढ़कर एक सच्चा वीर मां भारती को दिए। विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। डबल इंजन की सरकार से विकास कार्य में तेजी आ गई है। पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं को गिनाया। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को फिर से सौगात दी है। पीएम 12800 करोड़ की सड़क, गैस और आईटी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने बेतिया से गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेलखंड के दोहरीकरण और विद्युतीकरण, बेतिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एनएच-139W का गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर रेल सह सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में सिक्स लेन एक्स्ट्रा डोज्ड केवल ब्रिज, एनएच-139W का फोर लेन बकरपुर हाट-मानिकपुर खंड, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और देवरिया में शहरी गैस वितरण परियोजना, एचबीएल की सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं समेत कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने नरकटियागंज-गौनाहा रेल सेवा, रक्सौल-जोगबनी रेल सेवा को PM हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

किसी भी कीमत पर माफियाओं को स्थापित नहीं होने देंगे
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पांच दिनों में हमने 65 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का काम किया है। अब पांच किलो अनाज भी मिलेगा और मोदी जी और नीतीश का बिहार में साथ भी मिलेगा। बिहार में किसी भी कीमत पर माफियाओं को स्थापित नहीं होने देंगे। चाहे वह बालू माफिया हो या जमीन माफिया हो सभी को बिहार छोड़कर जाना होगा। 

सेना के हेलिकॉप्टर से मंच पर पहुंच पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से बेतिया पहुंच चुके हैं। उनके आते ही समर्थक नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर में वह मंच पर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here