छत्तीसगढ़: गोल बाजार में नो पार्किंग में खड़े हो रहे वाहन

शहर के सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके गोल बाजार में नो पार्किंग में वाहन खड़े हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की समझाइश व कार्रवाई के बाद भी लोग नहीं सुधर रहे हैं। सड़क पर वाहन खड़ा करने से ट्रैफिक जाम होने लगता है। इससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना ट्रैफिक पुलिस व्यापारियों से लेकर आम जनता से अपील करती है। फिर भी इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

बुधवार को शाम होते सदर बाजार, गोल बाजार, शनिचरी, तेलीपारा के बाजारों में शाम होते खरीदारों की भीड़ जुटने लगी। खरीदारों ने अपनी गाड़ी को सड़क में खड़ी कर सामान खरीद ने में व्यस्त हो गए। फिर धीरे-धीरे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। वहीं, दूसरी ओर व्यापारी भी सामान को बाहर निकालकर रख देते हैं। जिससे ग्राहकों को गाड़ी खड़ी करने के लिए खाली जगह नहीं मिलती है। इसलिए मजबूरी में उन्हें सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। शाम होते ही रोजाना ट्रैफिक पुलिस की टीम यातायात को दुस्र्स्त करने के लिए आसपास क्षेत्र में भ्रमण करती है।

इस दौरान प्रतिदिन गोल बाजार, सदर बाजार और तेलीपारा के सड़क पर दर्जनों गाड़ी मिलती है। इससे ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई शुरू करती है। क्रैन वाहन बुलाकर दो पहिया वाहनों को उठाकर सत्यम चौक स्थित ट्रैफिक कार्यालय में डंप करती है। वहीं नो पार्किंग में खड़े चार पहिया वाहनों को लाक कर दिया जाता है। इसके बाद जुर्माना शुल्क जमा करने के बाद सभी गाड़ियों को छोड़ दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here