भाजपा ने राहुल तो कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ किया चुनाव आयोग का रुख

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। सोमवार को भाजपा महासचिव तरूण चुघ,सांसद सुधांशु त्रिवेदी और ओम पाठक सहित पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि गांधी चुनाव आयोग द्वारा पहले नोटिस दिए जाने के बावजूद झूठे और घोर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक के मैसूर में जनसभा के दौरान पीएम मोदी की एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग का रुख किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को मैसूर में बोलते हुए कांग्रेस को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान’ कहा था।

राहुल के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
भाजपा ने राहुल गांधी पर दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाने की शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ‘पैथोलॉजिकल झूठे और आदतन अपराधी’ हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। भाजपा ने कहा कि वे (राहुल) आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आने पर संविधान को बदलना चाहती है, उनके इस तरह के ‘निराधार’ बयान न केवल लोकतांत्रिक सिद्धांतों को कमजोर करते हैं, बल्कि सामाजिक अशांति भी भड़का सकते हैं।

भाजपा ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कोयंबटूर में अपनी रैली में यह आरोप लगाकर तमिलों और अन्य लोगों के बीच भाषाई और सांस्कृतिक विभाजन पैदा करने की कोशिश की है कि मोदी भारत में केवल एक भाषा चाहते हैं, जिसका अर्थ है कि प्रधानमंत्री उनकी भाषा के खिलाफ हैं। भाजपा ने आयोग को उनके भाषणों के लिंक भी मुहैया कराए हैं। भाजपा ने कहा कि पीएम मोदी ने तमिल संस्कृति के प्रति हमेशा सम्मान दिखाया है। साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में विकसित करने की इच्छा व्यक्त की है।विज्ञापन

 कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होंने कांग्रेस को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग का सुल्तान’ कहा था। पीएम की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी को खत लिखा है।इसमें प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने आरोप लगाया कि रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इस साल की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया और उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्षी गठबंधन हिंदू धर्म की शक्ति को नष्ट करना चाहता है।
विज्ञापन

कांग्रेस ने कहा कि पीएम का बयान मतदाताओं विशेषकर कर्नाटक के लोगों को लुभाने के इरादे से दिया गया था, ताकि एनडीए के उम्मीदवारों के चुनाव की संभावनाओं को आगे बढ़ाया जा सके। केपीसीसी ने चुनाव आयोग से मोदी के दिए बयानों का संज्ञान लेने और संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में कानून के अनुसार उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here