नीतीश कुमार के आरोपों को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने किया खारिज

बिहार में बड़ी तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार की गठन को लेकर चर्चा की। इस बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री और रविशंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतेंगे और सरकार बनाएंगे राजद के साथ।

वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ने कहा कि नीतीशा कुमार सत्ता के लोभी हैं और बिहार की जनता को धोखा दिया है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया है।

राजभवन पहुंचकर सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार जब तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास पहुंचे तो उनका अंदाज काफी बदला हुआ था। अकसर आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज बताने वाले नीतीश कुमार उसके प्रति काफी नरम दिखे। यही नहीं आरजेडी के साथ मिलकर आगे बढ़ने की बातें भी कीं। उन्होंने राबड़ी देवी के आवास पर कहा कि आइए नई शुरुआत करते हैं। जो कुछ हुआ, उसे भूलकर हमें आगे बढ़ना है। बिहार के लिए काम करना है। यही नहीं 2017 में आरजेडी से गठबंधन तोड़ने को लेकर नीतीश कुमार ने अफसोस भी जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here