महंगाई के सवाल पर भड़के बीजेपी नेता का जवाब- ‘ज्यादा दिक्कत है तो अफगानिस्तान चले जाओ’

भोपाल। मध्य प्रदेश के भाजपा जिलाध्यक्ष ने महंगाई के सवाल पर विवादित बयान दिया है। पत्रकार ने जब भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल से महंगाई से जुड़ा हुआ सवाल पूछा तो उन्होंने अफगानिस्तान जाने की नसीहत दे दी। दरअसल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम 110 रुपए के पार पहुंच गए हैं। इसी को लेकर पत्रकार ने भाजपा जिलाध्यक्ष से सवाल पूछा था लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ जवाब दिया है। 

भाजपा नेता रामरतन पायल का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि तालिबान चले जाओ, अफगानिस्तान में देख लो। अफगानिस्तान में पेट्रोल 50 रुपए है, वहां पर भरवाने वाला कोई नहीं है। वहां से भरवाकर आओ। शांति तो है यहां कम से कम, कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। दो लहर आ चुकी है। देश की किस स्थिति से गुजर रही है, जरा सा भी आपको अहसास है…पत्रकार के सवालों पर विवादित बयान देने वाले भाजपा नेता कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का जिक्र कर रहे हैं लेकिन उन्होंने खुद मास्क नहीं पहना हुआ है और न ही उनके समर्थकों ने शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया। 

आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। 34 में 33 प्रांत पर तालिबानि लड़ाके मौजूद हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी देश छोड़ दिया है। जबकि अफगानी लोग अफरातफरी के आलम में अपना मुल्क छोड़ने के लिए विवश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here