सनी देओल के संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर की सभी 29 सीटों पर हारी BJP

सनी देओल की संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में बीजेपी (BJP) को नगर निगम चुनाओं में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. यहां की 29 की 29 सीटों में बीजेपी को हार झेलनी पड़ी. वहीं यहां से कांग्रेस ने सभी सीटें जीत कर अपने नाम कर लीं. आपको बता दें पंजाब नगर निकाय चुनावों के परिणाम बुधवार को घोषित किए जा रहे हैं. पंजाब में 100 से ज्यादा निकाय प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा 82.99 फीसदी मतदान मानसा जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम एसएएस नगर (60.08 फीसदी) में दर्ज किया गया. 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के आठ नगर निगमों में 9,222 उम्मीदवार 2,302 वार्डों में चुने जाने के लिए मैदान में हैं.

किसान आंदोलनों का फायदा साफ-साफ कांग्रेस को मिलता दिख रहा है इसलिए हर जगह वह टॉप पर चल रही है. वहीं फरीदकोट नगर काउंसिल की बात करें तो यहां कांग्रेस को 16, अकाली दल को 7, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय को 1-1 सीट मिली है. बीजेपी यहां खाता नहीं खोल पाई.

कपूरथला नगर निगम के 50 वार्ड में कांग्रेस 44, निर्दलीय 2, अकाली दल ने 3 वार्ड में जीत दर्ज की. एक सीट पर मुकाबला टाई रहा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी को यहां से कोई सीट नहीं मिली. जलंधर में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. यहां की फिल्लौर म्युनिसिपल काउंसिल में कांग्रेस ने 15 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली. तीन सीटें निर्दलीय के खाते में जरूर गई हैं. बीएसपी को भी एक सीट पर जीत मिली.

जहां हर तरफ बीजेपी को हार देखनी पड़ रही है वहीं उसकी पूर्व सहयोगी अकाली दल की भी स्थिति ठीक नहीं है. हालांकि मोगा में नतीजे अकाली दल के समर्थन में हैं यहां 15 सीटों पर अकाली दल को जीत मिली है जबकि 13 पर कांग्रेस ने पकड़ बना ली है. बीजेपी यहां भी जीरो है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here