पश्चिम बंगाल में भाजपा बनाएगी दो तिहाई बहुमत से सरकार : अमित शाह

कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत हो चुकी है। बांकुरा में उन्होंने आज बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह ने बांकुरा में कहा, ‘मैं लोगों की नजर में पश्चिम बंगाल में बदलाव की उम्मीद देख सकता हूं,जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।’

उन्होंने कहा, ‘ममता सरकार केंद्र सरकार की 80 से अधिक योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रही।’ अमित शाह ने कहा, ‘जिस प्रकार का दमन चक्र BJP कार्यकर्ताओं के ऊपर ममता सरकार ने चलाया है। मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं कि ममता सरकार का मृत्युघंट बज चुका है। आने वाले दिनों में यहां BJP की दो-तिहाई बहुमत की सरकार बननी जा रही है।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह यहां 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं। शाह के साथ यहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे।

अमित शाह ने बुधवार की रात बूथ वाइस प्रसिडेंट मदन घोराई के परिवारवालों से मुलाकात की। मदन घोराई को पुलिस ने किडनैपिंग के आरोप में 26 सितंबर को ईस्ट मिदनापुर जिले के पताशपुर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई। बीजेपी ने मदन घोराई की मौत के बाद इसके लिए पुलिस टॉर्चर को कसूरवार ठहराया है। बीजेपी और टीएमसी के बीच इस कानूनी लड़ाई के चलते मदन घोराई की पिछले 18 दिनों से अस्पताल में लाश पड़ी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here