पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा का वार, कहा- कांग्रेस को सहारे की जरूरत

भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी बैठक से साफ हो गया है कि कांग्रेस भाजपा को अकेले नहीं हरा सकती है। 

कोई फायदा नहीं बैठक का: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की बैठक पर कहा कि आज पटना में फोटो सत्र चल रहा है। वे प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी नेताओं से कहना चाहता हूं कि कितना भी साथ हो लो आपकी एकता संभव नहीं है। अगर एकता संभव हो भी गई तब भी कोई फायदा नहीं है। साल 2024 में मोदी 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

खुद को ही किया कमजोर साबित- स्मृति ईरानी
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से कहा कि यह बेहद हास्यपद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता एकत्र हो रहे हैं, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या का नजारा देखा था। यह हास्यपद है कि वो लोग एकजुट होंगे, जो राष्ट्र को यह संकेत देना चाहते हैं कि उनकी स्वयं की क्षमता पीएम मोदी के आगे विफल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि कांग्रेस पीएम मोदी को अकेले हराने में नाकाम है। उन्हें सहारे की जरूरत है।

बेटे ने ही कर दी दुकान बंद- नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ओडिशा के कालाहांडी में विपक्षी एकता पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे आज पटना पहुंच गए हैं। उनके पिता ‘हिंदू सम्राट’ बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि वह शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने देंगे। अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। नड्डा ने आगे कहा कि आज बाला साहेब ठाकरे सोच रहे होंगे कि उनके अपने बेटे ने ही शिवसेना की दुकान बंद कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here