ब्रह्मपुत्र नदी नाव हादसा: 7 लोग अब भी लापता, 63 को किया रेस्क्यू

पुलिस ने कहा कि ऊपरी असम के जोरहाट जिले में निमाटीघाट के पास ब्रह्मपुत्र नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम सात लोग लापता हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक 63 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। गुवाहाटी की 28 वर्षीय परिमिता दास, जो माजुली के एक जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JMCH) में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम करती थीं, ने दम तोड़ दिया।

सूत्रों ने कहा कि बचाए गए आठ लोगों का जेएमसीएच में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर को जब यह हादसा हुआ तब कुल 67 लोग नाव से यात्रा कर रहे थे। हालांकि, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि नाव में करीब 100 लोग सवार थे। चूंकि नाव के यात्रियों को कोई टिकट जारी नहीं किया गया था, प्रशासन जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों की सही संख्या का पता लगाने में विफल रहा है।

हादसा उस समय हुआ जब माजुली कमलाबाड़ी बंधी निजी नाव ‘मा कमला’, सरकारी स्वामित्व वाली नौका ‘त्रिपकई’ से टकरा गई, जो माजुली से आ रही थी। इस बीच, प्रशासन ने भारतीय सेना के जवानों को तलाशी अभियान में शामिल करने का फैसला किया है। जोरहाट के उपायुक्त अशोक बर्मन ने कहा, “सेना  कुछ उन्नत मशीनों के साथ बचाव अभियान में शामिल होगी।

नेमाटीघाट पहुंचे असम के बिजली मंत्री बिमल बोरा ने कहा, ‘कुछ चूक जरूर हुई होगी। नहीं तो यह हादसा नहीं होता। इन सभी की जांच की जाएगी।” असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने दुर्घटना से संबंधित सूचना प्रसारित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर खोले हैं। ये 1070, 1079 और 1077 हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here