जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में दर्दपोरा के अरिन इलाके में एक नवनिर्मित सड़क और एक पुल बादल फटने के बाद क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। अलवत्ता प्रशासन ने अपनी टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा हुआ है।

अधिकारियों के अनुसार, अरिन दर्दपोरा के वन क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई, जिससे दर्दपोरा में नवनिर्मित सड़क और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में टीमें भेजी हुई हैं। वहीं, इसी जिले के खुंदिर नाले में अचानक बाढ़ आने की भी खबरें हैं।

गुरेज मार्ग बंद

स्थिति का जायजा लेने के लिए आधिकारिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। वहीं, तेज वर्षा के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग को भी यातायात के लिए बंद रखा। प्रशासन ने अगले आदेश तक इस मार्ग पर लोगों को सफर नहीं करने की सलाह दी। रविवार को जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है।