दिल्ली में रोडवेज बस से दो चचेरे भाइयों की मौत, चालक गिरफ्तार

उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित आउटर रिंग रोड पर गुरुवार सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया। हादसे में 19 वर्षीय सवी कुमार और 28 वर्षीय करण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी भेज दिए। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चालक नरेंद्र (49) को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों भाई बस के पिछले पहिए के नीचे आ गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस ने टक्कर मारी थी या दुर्घटना किसी और वजह से हुई।

सूचना के अनुसार, सवी और करण अपने परिवार के साथ नरेला और भोरगढ़ में रहते थे। करण ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में स्टोर में काम करता था और सवी ने हाल ही में वहीं नौकरी शुरू की थी। गुरुवार सुबह दोनों नरेला से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए बाइक से निकले थे। सुबह लगभग 7.20 बजे मजनू का टीला इलाके में यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर रोढ़ी (बजरी-गिट्टी) होने के कारण बाइक असंतुलित हुई और वह गिर गए। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि बस ने टक्कर मारी थी। पुलिस दोनों पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चालक नरेंद्र वर्ष 2018 से हरियाणा रोडवेज में संविदा चालक के तौर पर कार्यरत है। जांच में सामने आया कि उसने पहले भी नारनौल में एक खतरनाक दुर्घटना कर चुके हैं और उसका लाइसेंस कोर्ट में जमा है, बावजूद इसके वह बस चला रहा था। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here