बजट: इस बिल को लाने के पीछे केंद्र सरकार का मकसद नगर निगम को खुद चलाने का है- केजरीवाल

बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए अरविंद केजरीवाल से एक पत्रकार ने दिल्ली के तीनों निगमों के विलय के लिए लाए गए विधेयक पर प्रश्न किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे बिल को लाने के पीछे सिर्फ दो वजहें हैं।

केजरीवाल ने कहा, पहली बात तो ये कि एमसीडी का जो बिल है वो पूरी तरह चुनाव स्थगित करने के लिए लाया गया है। इन्होंने 272 वार्डों की संख्या घटाकर 250 कर दिया है। अब ये बताइए कि इसके पीछे क्या लॉजिक है, उससे क्या होगा। इससे बस यही होगा कि परीसीमन की प्रक्रिया होगी जिसमें साल-दो साल लग जाएंगे। इससे सिर्फ इतना ही होगा कि दो-तीन साल के लिए चुनाव टल जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि इसका दूसरा जो बड़ा कारण है वो ये कि, पूरा का पूरा एमसीडी केंद्र सरकार चलाएगी जो संविधान के खिलाफ है। एक बार बिल आ जाए तो हम इसे स्टडी करेंगे जरूरत पड़ी तो कोर्ट में चैलेंज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here