सहारनपुर की अवैद्य चांद कॉलोनी में चला प्रशासन का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की दोबारा से सरकार बनी है, तब से ही प्रदेश में अवैध कॉलोनियों, अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चल रहा है। वहीं सहारनपुर और बागपत में भी योगी सरकार के अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। 

सहारनपुर की चांद कॉलोनी में चला प्रशासन का बुलडोजर
राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को देवबंद बैरून हदूद (मंगलौर रोड) स्थित तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। तालाब की इस भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर उस पर चांद कॉलोनी काटी जा रही थी।

सहारनपुर में कार्रवाई।

तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से चांद कॉलोनी में अभियान चलाकर वहां स्थित तालाब के खसरा नंबर-1456 पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि तालाब की भूमि पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर उस पर आवासीय कॉलोनी काटने का काम शुरू कर दिया था। इस कालोनी में अभी सिर्फ तीन-चार पक्के मकान बने हैं, बाकी में चारदीवारी करा दी गई थी। 

एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों ने वहां मकान बना लिए हैं, उन्हें एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस दे दिया गया। यदि निर्धारित समयावधि में मकान खाली नहीं कराए तो उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया जाएगा।

सहारनपुर में चला बुलडोजर।

अवैध कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर 
विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अलग-अलग जोन में पांच अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की। बुलडोजर ले जाकर अवैध रूप से किए गए कार्यों को ध्वस्त कराया गया। इसके अलावा दो अवैध निर्माणों को सील करने की भी कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा की गई है। 

सहारनपुर में कार्रवाई।

उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि जोन एक में पेपर मिल रोड पर एक व्यक्ति द्वारा 25 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। जोन दस के कांकरकुई छपरेड़ी में दो लोगों के द्वारा करीब दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। जोन दस ही में बाईपास पास दो लोगों के द्वारा दस बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। जोन दस ही में गांव मनोहरपुर के पीछे से फतेहपुर को जाने वाली रोड पर दो लोगों द्वारा करीब आठ बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। जोन छह के तहत काजीपुरा में एक व्यक्ति द्वारा 20 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। उक्त सभी कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उधर, जोन नौ और जोन एक में पेपर मिल रोड पर अवैध रूप से निर्माण चल रहा है। दोनों निर्माणों को सील किया गया है।

बागपत में कार्रवाई।

लोक निर्माण विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा 
बागपत में बड़ौत क्षेत्र के आदमपुर गांव में बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने प्रकरण की जानकारी सीओ को दी। सीओ ने जांच करने की बात कही है।

ग्रामीण कृष्ण हरि, धर्मपाल, अमित, सचिन, विशाल, गौरव, प्रवीण आदि ने बताया कि आदमपुर गांव में बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से मिट्टी का भराव कर छप्पर और चाहरदीवारी बना ली है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने इस जमीन पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया था। इसके बाद जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि शिकायत आई थी, इस प्रकरण की जानकारी सीओ युवराज सिंह को दी गई है। उधर, सीओ युवराज सिंह ने बताया कि जल्द ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ स्थानीय पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा।

कुछ लोगों ने विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। विभाग ने चेतावनी बोर्ड भी लगवाया था, फिर भी लोग अवैध कब्जा करने में जुटे है। पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा जा रहा है। एसडीएम से भी इस संबंध में वार्ता हुई है। – आकांक्षा सिंह, एई, लोक निर्माण विभाग

बागपत में चला बुलडोजर

पिचौकरा में ग्राम समाज की भूमि कब्जा मुक्त कराई 
बिनौली के पिचौकरा गांव में तालाब के किनारे स्थित ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने ध्वस्त करा दिया। कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान शगुफ्ता परवीन ने अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। डीएम राजकमल यादव ने एसडीएम बड़ौत को जमीन कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे। लेखपाल रवि कुमार, मुकुल चौधरी और बिजेंद्र सिंह मंगलवार को जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराया। इंस्पेक्टर डीके त्यागी भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बागपत में पुलिस की कार्रवाई।

अभियान चलाकर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण 
बुलंदशहर जनपद में गुलावटी-बुलंदशहर हाईवे पर बराल गांव के पास हुए हादसे में पांच लोगों की मौत से सबक लेते हुए कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे सहित बड़ौत-कोताना मार्ग, बड़ौत-छपरौली मार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। पुलिस कर्मियों की दुकानदारों से नोकझोंक भी हुई। 

सीओ युवराज सिंह और इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम ने सबसे पहले दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से मिनी बसों, जुगाड़ वाहन, टेंपो को हटवाया। इसके उपरांत बड़ौत-कोताना मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाया। उनकी दुकानदारों के साथ नोकझोंक हुई। सीओ ने नोकझोंक करने वाले लोगों को फटकार लगाई और हिदायत दी कि यदि दोबारा से अतिक्रमण मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने बड़ौत-छपरौली मार्ग पर भी अभियान चलाया। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here