रणखंडी गांव में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

देवबंद। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने शनिवार को रणखंडी गांव में अभियान चलाकर तालाब पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

रणखंडी गांवों के लोगों ने तालाब के खसरा नंबर 2124 रकबा 0.4507 हेक्टेयर अवैध निर्माण किए जाने की मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, साथ ही ग्रामीण विष्णु कुमार ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की थी। जिस पर अदालत ने 21 मई को आदेश जारी कर 5 जुलाई तक उक्त तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश जारी कए थे। प्रशासन ने अदालत के आदेश का संज्ञान लेते हुए शनिवार को राजस्व विभाग की टीम को अतिक्रमण हटवाने गांव में भेजा। एसडीएम दीपक कुमार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक रिजवान अली के नेतृत्व में टीम ने पीएसी पुलिस को साथ लेकर बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। भारी संख्या में पुलिस बल होने के चलते ग्रामीण विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि जयवीर सिंह पुत्र लेखराज, मनोज एवं विजयपाल पुत्र भागमल ने तालाब की भूमि पर लंबे समय से कब्जा किया हुआ था। वर्ष 2017 में भी तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में आदेश दिए थे। अदालत के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम ने मामले का संज्ञान लेकर तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवाया। टीम में राजस्व निरीक्षक धर्मपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक नीरज तायल, लेखपाल दीपक कुमार, लेखपाल राजीव तोमर, लेखपाल प्रदीप शर्मा, लेखपाल गोविंद गुप्ता, लेखपाल अरुण कुमार आदि रहे। उधर, नगरपालिका की टीम ने भी अभियान चलाकर नगर के रेलवे रोड स्थित समेत अन्य बाजारों में लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया। ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार रॉय के नेतृत्व में टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान को लगातार चला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here