उपचुनावः डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

UP: समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, हमने मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव का नामांकन दाखिल किया है. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के निधन के बाद ऐसा होगा, यह हमारे लिए अभी भी एक दुखद अवसर है. नामांकन के साथ, सपा सुनिश्चित करती है कि पार्टी मैनपुरी के लाभ के लिए नेताजी के पदचिन्हों पर काम करेगी.

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, मैनपुरी का चुनाव उन परिस्थितियों में होने जा रहा जब हमारे बीच नेता जी(समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव) नहीं हैं. नेता जी का इस क्षेत्र की जनता से सीधे-सीधे लगाव रहा है और उनकी राजनीति का पूरा संघर्ष मैनपुरी से शुरू हुआ है.

अखिलेश ने कहा, यहां की जनता के सहयोग से वो आगे बढ़े हैं आज जब वो नहीं हैं तब मैं जनता से यही कहूंगा कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर हम सब चलेंगे. मैनपुरी से डिंपल प्रत्याशी हैं तो मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता जैसे हमेशा साथ दिया है वैसे फिर देगी और हमें ऐतिहासिक वोटों से जिताएगी.

मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरने से पहले समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, कि वह मुलायम सिंह यादव के सिद्धांतों और मूल्यों को अपना आज का नामांकन समर्पित करती हैं. डिंपल यादव (44) ने एक ट्वीट में कहा, ”नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा.”

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना शुरू हो गया है और 17 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 से सपा के उम्मीदवार चुने जाते रहे हैं. डिंपल यादव 2019 में कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं और हार गई थीं. मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं- मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल और जसवंत नगर. 2022 के विधानसभा चुनावों में, सपा ने करहल, किशनी और जसवंत नगर सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने मैनपुरी और भोगांव सीटों पर जीत हासिल की.

भाजपा ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जबकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस, बसपा और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपीएल) चुनाव लड़ेंगी या नहीं. वर्ष 2019 में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रेम सिंह शाक्य से 94,000 मतों के अंतर से मैनपुरी सीट से चुनाव जीता था.

अखिलेश की करहल विधानसभा सीट, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसी तरह जसवंत नगर सीट का शिवपाल यादव प्रतिनिधित्व करते हैं. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने और विधान परिषद में जाने के लिए कन्नौज लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद 2012 में डिंपल यादव इस सीट से निर्विरोध चुन ली गई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here