हिमाचल: सेब पहुंचाने के लिए ड्रोन का ट्रायल शुरू, किन्नौर में सफल रही पहली उड़ान

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में ड्रोन से सेब को एक स्थान से दूसरी जगह पहुंचाने का ट्रायल सफर रहा। यह ट्रायल किन्नौर के निचार गांव में किया गया। विग्रो कंपनी के मैनेजर दिनेश नेगी ने बताया कि ट्रायल के दौरान 20 किलो सेब की पेटी “कंडा’ (दोगरी) से निचार गांव तक सफलतापूर्वक पहुंचाई गई।

ट्रायल के दौरान ड्रोन को जमीन से 800 मीटर की ऊंचाई पर उड़ाया गया। उन्होंने बताया कि कंडा से निचार गांव तक लगभग 9 किलोमीटर का सफर तय करने में अमूमन 2 घंटे से ज्यादा वक्त लगता है। ड्रोन से इस दूरी पर 20 किलो सेब की पेटी पहुंचाने में 7 मिनट का वक्त लगा।

दिनेश ने बताया कि कंडा से सेब को निचार गांव तक पहुंचाने में कई बार तीन से चार दिन लग जाते हैं। इससे सेब की क्वालिटी प्रभावित होती है। इसलिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से ऐसी तकनीक पर विचार कर रहे थे जिससे सेब को समय पर मंडी पहुंचाया जा सके।

अब 100 किलो सेब ड्रोन से पहुंचाना लक्ष्य
दिनेश नेगी ने बताया कि आरंभिक ट्रायल सफल रहने का बाद उनका फोकस अब 100 किलो सेब एक साथ मंडी तक पहुंचाने पर रहेगा। इस दिशा में अब प्रयास किए जाएंगे। यह ट्रायल विग्रो कंपनी ने गुड़गांव आधारित स्काई वन कंपनी के संयुक्त तत्वावधान से किया गया। इसमें टेक्नोलॉजी स्काई-वन कंपनी की है, जबकि फील्ड वर्क विग्रो कंपनी कर रही है।

दुर्गम इलाकों के सेब बागवानों को अच्छी खबर
ड्रोन से सेब ढुलाई का ट्रायल सफल रहना बागवानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के किन्नौर, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति में कई दुर्गम क्षेत्र ऐसे है जहां से सेब को मंडी तक पहुंचाना किसी चुनौती से काम नहीं है। ऐसे में ड्रोन ने बागवानों को उम्मीद की किरण दिखाई है।

PM मोदी ने किया था आलू ढुलाई का वादा, तब हुए थे ट्रोल
हिमाचल में चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दुर्गम जिला लाहौल स्पीति से आलू की ढुलाई ड्रोन में की जाएगी। तब कांग्रेस नेताओं और दूसरे लोगों ने PM मोदी का सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। PM के इस दावे के लगभग दो माह के भीतर किन्नौर में ड्रोन से सेब ढुलाई का सफल ट्रायल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here