खरगोन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुलावा अभियान, घर-घर बांटे पीले चावल

देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार प्रयास करते दिख रहा है तो वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा सहित स्वीप एक्टिविटी के जिला नोडल अधिकारी आकाश सिंह ने इसको लेकर जिले में नई पहल की है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुलावा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के अलग-अलग गांवों में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान करने का न्योता दिया जा रहा है। घर-घर न्योता देकर जिला प्रशासन की टीम आम लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तिथि और समय बताते हुए उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बूथों पर आने को लेकर आमंत्रित कर रही है ।

खरगोन जिले में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथों तक लाने के लिए चलाए जा रहे बुलावा अभियान के तहत मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग जरूर से जरूर करने की अपील की जा रही है। वहीं उन्हें मतदान करने का आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। उन्हें अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा जा रहा है। मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों में सुलभ मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की है। बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों की सहूलियत के लिए रैंप बनाए गए है। मतदान केंद्रों में पेयजल, छायादार शेड, व्हीलचेयर आदि की सुविधा उपलब्ध की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्रों में दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती मतदाताओं को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

घर घर दे रहे पीले चावल के साथ मतदान का निमंत्रण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here