पंजाब के ओलिंपिक खिलाड़ियों को कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने हाथ से बना खाना खिलाएंगे

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार शाम को ओलिंपिक खिलाड़ियों को अपने हाथ से बना डिनर खिलाएंगे। पंजाब सरकार की तरफ से सम्मान समारोह के दौरान कैप्टन ने इसका वादा किया था। अब उनके मीडिया सलाहकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कहा गया है कि पंजाब के ओलिंपिक मेडल विजेताओं के साथ हरियाणा के गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी कैप्टन के मेहमान बनेंगे। नीरज चोपड़ा ओलिंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। इसके अलावा इसमें मेडल से चूकी मुक्तसर की डिस्कस थ्रो प्लेयर कमलप्रीत कौर भी शामिल होंगी।

कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने जानकारी दी कि डिनर में पटियाला कुजीन से लेकर पुलाव, मटन, चिकन जैसे लजीज डिश रहेंगे। जिन्हें मुख्यमंत्री स्वयं तैयार करेंगे। उन्होंने कैप्टन की फाइल फोटो भी ट्वीट की है, जिसमें कैप्टन खाना बनाते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कुकिंग के बड़े शौकीन हैं।

डिस्कस थ्रो प्लेयर कमलप्रीत का नाम लेकर कैप्टन ने किया था वादा
सम्मान समारोह में कैप्टन ने कमलप्रीत कौर का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने उनके सारे थ्रो देखे। खेल मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने उन्हें बताया कि कमलप्रीत की इच्छा है कि वो अच्छा खाना खाएं। उन्हें खाने का शौक तो नहीं लेकिन कुकिंग का बहुत शौक है। इसलिए वो सभी खिलाड़ियों को अपने हाथ से खाना खिलाएंगे।

ब्राॉन्ज मेडल विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी होंगे मेहमान
कैप्टन के डिनर में टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, रुपिन्दर पाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह व हार्दिक सिंह शामिल होंगे। इसके साथ ही महिला हॉकी टीम में पंजाब की एकमात्र खिलाड़ी गुरजीत कौर भी शामिल हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here