सुंदरनगर हाईवे पर पुंघ में पुलिसकर्मी को कुचलकर कार चालक फरार , 200 मीटर दूर पकड़ा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर हाईवे पर पुंघ में जांच के लिए रोकने का इशारा करने पर कार चालक एक पुलिस कर्मी को कुचलकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस जीप और बैरिकेड को टक्कर मारने के कारण कार का टायर फट गया और पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 200 मीटर दूर कार चालक को पकड़ लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद की गई। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पुलिसकर्मियों को कुचलने पर अधीन धारा 307 भारतीय दंड संहिता और अधीन धारा 20 मादक द्रव्य अधिनियम में दो केस दर्ज किए गए हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह हाईवे पर पुंघ में नाका लगा रखा था।

इस दौरान पुलिस ने मंडी की ओर से आई कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक मौके पर रुका नहीं। जब कार को रोकने की कोशिश की तो चालक ने पुलिस दल को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी तो बच गए, लेकिन एक कांस्टेबल कार की चपेट में आ गया और टक्कर में घायल हो गया। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने लगा और पुलिस जीप और डिवाइडर को टक्कर मारते हुए वहां से निकल गया। इसी दौरान उसकी कार का टायर पंचर हो गया और पुलिस ने पीछा करते हुए उसे करीब 200 मीटर आगे धर दबोचा। जब आरोपी की कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 260 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान ऋत्विक ठाकुर (25) निवासी गांव व डाकघर कश्मीर तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। उधर, डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल को कुचलने और मादक पदार्थ के साथ धरे जाने पर दो मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here