वर्जित निधिवन में रात्रि को वीडियो बनाने वाले 4 यूट्यूबर्स पर मुकदमा दर्ज

मथुरा के वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी की प्राकट्यस्थली निधिवन में रात के समय दीवार फांदकर वीडियो बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ तीर्थ पुरोहित समाज ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

निधिवन के सेवायत द्वारा मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन मथुरा को दिए शिकायती पत्र के बाद वृंदावन कोतवाली पुलिस को वीडियो डिलीट करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यू-ट्यूब पर अपलोड हुआ था वीडियो
पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड हुआ था। जिसमें कुछ युवक निधिवन के पिछले हिस्से की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करते दिख रहे हैं। निधिवन मिस्ट्री वीडियो में युवक पूरे मंदिर की वीडियो शूट कर मंदिर के आध्यात्मिक रहस्य पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। 
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मंदिर प्रबंधन ने कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया, लेकिन शिकायत पर पुलिस गंभीर नहीं हुई। इसके बाद सेवायत ने मथुरा मुंसिफ को प्रार्थनापत्र दिया। 

सिविल जज अर्चना सिंह ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आपत्तिजनक कंटेंट को सोशल मीडिया से हटवाने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यूट्यूब संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट और धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। 

‘आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई’
निधिवन की दीवार फांदकर वीडियो शूट करने पर धर्म रक्षा संघ ने कड़ा एतराज जताया है। शुक्रवार को महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में मोर कुटी में हुई बैठक में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग संतों और हिंदूवादियों ने उठाई है। 
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि निधिवन में जिस प्रकार चोरों की भांति जिन व्यक्तियों ने निधिवन में प्रवेश किया है, वह अत्यंत ही निंदनीय है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि कुछ लोग हिंदू समाज के मान बिंदुओं पर हमला करके हिंदू धर्म को कमजोर करना चाहते हैं, ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here