महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर, देहात संवाददाता। साउथ सिविल लाइन निवासी महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति की खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

भरतिया कालोनी निवासी मोहनलाल गुप्ता की बेटी डा. शिल्पी अग्रवाल की शादी 16 वर्ष पूर्व दक्षिणी सिविल लाइन निवासी रूमित अग्रवाल से हुई थी। मोहनलाल गुप्ता वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में रहते हैं। शिल्पी फीजियोथेरेपिस्ट थी और अपना क्लीनिक खोलना चाहती थी। शुक्रवार तड़के शिल्पी के पति रूमित ने मोहनलाल गुप्ता को फोन कर जानकारी दी की शिल्पी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहनलाल ने अपने छोटे भाई सुशील को मौके पर भेजा। जब तक सुशील मौके पर पहुंचते तो पुलिस शव को अस्पताल ले जा चुकी थी। दोपहर बाद मोहनलाल और अन्य स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। शिल्पी के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। पुलिस ने स्वजन को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। मोहनलाल ने पति रूमित पर फांसी लगाकर शिल्पी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने रूमित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here