जौहर विवि में सफाई मशीन मिलने का मामला: आजम खां-अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी में गड्ढे में दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन के मामले में पुलिस ने आजम खां और उनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम सहित पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

कोतवाली थाना की पुलिस ने बाकर अली की तहरीर के आधार पर सितंबर माह में सपा नेता आजम खां, सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब सहित सात लोगों के खिलाफ आईपीसी धारा 409, 120-बी और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा दो और तीन के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी।

आरोप है कि नगरपालिका के लिए खरीदी गई सफाई मशीन से जौहर यूनिवर्सिटी में सफाई की जाती थी। प्रदेश में जब नई सरकार आ गई तो मशीन को खुदबुर्द करने के उद्देश्य से उसको गड्ढे में दबा दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आजम खां और अब्दुल्ला आजम सहित पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां सहित विवेचना के दौरान प्रकाश में आरोपियों की भूमिका के बारे में जांच अभी जारी है। इन आरोपियों की चार्जशीट अलग से दाखिल की जाएगी।

एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि पालिका की मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में दर्ज मुकदमे के मामले में पुलिस ने आजम खां और अब्दुल्ला आजम सहित पांच आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here