सीबीएसई 10वीं, 12वीं के प्राइवेट व रेगुलर छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 10 और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट और वैकल्पिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सभी परीक्षाएं 25 अगस्त से 16 सितंबर के बीच होंगी. निजी छात्रों के संदर्भ में उनके सुधार/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आदेश जारी किया गया है. छात्र डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं.

इस साल, कक्षा 10 में कंपार्टमेंट के तहत आने वाले छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 88 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 10 में कुल 17,636 छात्रों को कंपार्टमेंट के तहत रखा गया था. पिछले साल, 1.5 लाख से अधिक कक्षा 10 के छात्रों को कंपार्टमेंट के तहत रखा गया था, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 1.38 लाख था. कंपार्टमेंट और वैकल्पिक परीक्षाओं  का रिजल्ट 30 सितंबर, 2021 को घोषित किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर सभी COVID प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट

12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट

Registration शुरू

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं ऑफलाइन परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 10 अगस्त 2021 से शुरू हो रही है. हालांकि, इससे पहले सीबीएसई ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय को परीक्षा की तारीखों की सूचना पहले ही दे दी थी. परीक्षाएं केवल 19 मुख्य विषयों के लिए आयोजित की जाएगी और उसी के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा. घोषित परिणाम के आधार पर इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

गौरतलब है कि हाल ही में सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान किया था. जिसमें 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए. बता दें कि 12 बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 14,30,188 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 12,96,318 विद्यार्थी पास हुए हैं. इस बार के परिणाम में छात्रों की अपेक्षा छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं. सीबीएससी 12वीं बोर्ड में 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास फीसदी 99.13 हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here