सीडीएस जनरल बिपिन रावत बोले : भटके हुए कश्मीरी युवाओं को समझाने की जरूरत, लोग चाहते है शांति

चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि सीमा पर अब तक सीजफायर जारी है, जोकि एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन ड्रोन का उपयोग करके हथियारों और गोला बारूद के जरिए घुसपैठ की जा रही है जो एक शुभ संकेत नहीं है। रावत ने कहा कि यदि आंतरिक शांति प्रक्रिया बाधित होती है, तो हम वास्तव में यह नहीं कह सकते कि युद्धविराम अब तक जारी है। युद्धविराम का मतलब यह नहीं है कि आप सीमाओं पर संघर्ष विराम करें और भीतरी इलाकों में घुसपैठ करें। उन्होंने कहा कि हम पूरे जम्मू-कश्मीर में शांति चाहते हैं। 

जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं
रावत ने कहा कि मुझे पता है कि जम्मू-कश्मीर के लोग खुद शांति स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे आतंकवाद और उग्रवाद देखे हैं। लोग अब शांति की वापसी की ओर देख रहे हैं, खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से उनकी उम्मीदें और बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो समय आएगा, जब लोग खुद हिंसा से दूर हो जाएंगे और घाटी में उग्रवाद नहीं होने देंगे, क्योंकि स्थानीय लोगों के समर्थन के बिना उग्रवाद और आतंकवाद जीवित नहीं रह सकते। 

भटके हुए युवाओं को समझाने की जरूरत
कुछ युवा जिन्हें गुमराह किया गया है, मुझे लगता है कि हमें उनकी पहचान करने और यह देखने की जरूरत है कि हम उनके साथ कितनी अच्छी तरह बातचीत कर सकते हैं और उन्हें समझा सकते हैं कि आतंकवाद आगे का रास्ता नहीं है, बल्कि शांति आगे का रास्ता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here