कोरोना के बढ़ते खतरे पर केंद्र सरकार अलर्ट, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है, जहां अब तक करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ऐसे में रोजाना आने वाले नए केसों का आंकड़ा कम होना चाहिए था, लेकिन हालात पहले से ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं। जिस वजह से केंद्र और राज्य सरकारें एक्शन में आ गई हैं। इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल बैठक बुलाई। जिसमें कोरोना महामारी पर विस्तार से चर्चा की गई।

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक की। जिसमें कैबिनेट सचिव, पीएम के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में नए मामलों के अलावा टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएम ने जो फैसला लिया है, उसी आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय आने वाले दिनों में राज्यों के लिए नए निर्देश जारी करेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 93,249 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जो अक्टूबर 2020 के बाद से आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इसके अलावा एक दिन में 513 लोगों की मौत हुई। ऐसे में देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,24,85,509 हो गई है। जिसमें 1,64,623 ने जान गंवाई, जबकि 1,16,29,289 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिस वजह से एक्टिव केस का आकंड़ा 6,91,597 ही है। वहीं अब तक देश में 7,59,79,651 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here