चंडीगढ़: होली पर ट्रैफिक पुलिस ने काटे 270 चालान

चंडीगढ़ में होली के दौरान यूटी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर कई लोगों के चालान काटे। इस दौरान कुल 270 ऑन द स्पॉट चालान किए गए। इनमें से 85 चालान बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के थे। 7 चालान ट्रिपल राइडिंग के थे। इस दौरान कुल 23 व्हीकल इंपाउंड भी किए गए। ई-सर्विलेंस के लिए विशेष हैंडी-कैमरा भी पुलिसकर्मियों को दिए गए थे। स्पीड वॉयलेशन के चालानों के लिए स्पीड राडार टीमें भी तैनात की गई थी।

कुल 24 विशेष नाके लगाए

होली पर पुलिस ने ट्रैफिक के उचित प्रबंध किए हुए थे ताकि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना न हो। इसके बावजूद कई चालान हुए। चंडीगढ़ पुलिस ने शहर की अहम जगहों पर कुल 24 विशेष नाके लगाए हुए थे। इस दौरान ड्रंकन ड्राइविंग के नाके भी थे। शराब पीकर व्हीकल चलाने वालों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर उनका मेडिकल करवाया गया।

शहर की ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया। इनमें सेक्टर 23/24 लाइट पॉइंट, अरोमा लाइट पॉइंट, प्रेस लाइट पॉइंट, सुखना लेक टर्न, शास्त्री नगर लाइट पॉइंट, हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट आदि शामिल थे। शहर की व्यस्त अंदरुनी मार्किट को रिस्ट्रिक्टिड व्हीकल जोन बनाया गया था। इनमें सेक्टर 26, 7,8,9,10 शामिल थे।

होली पर विशेष ट्रैफिक प्रबंधों को लेकर 350 ट्रैफिक कर्मी शहर की सड़कों पर उतारे गए थे। एसएसपी ट्रैफिक और डीएसपी ट्रैफिक इन प्रबंधों की सुपरविजन कर रहे थे। शहर की संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात रही। इनमें ज्यादातर गर्ल्स हॉस्टल के पास, पीयू आदि शामिल थे। हालांकि कोई छेड़छाड़ जैसा मामला सामने नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here