यूएई में कायम है चेन्नई के धुरंधरों का जलवा, हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ का टिकट किया पक्का

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ तीन बार की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. उसके 11 मैचों में नौ जीत और दो हार के बाद 18 अंक हो गए हैं. वहीं हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. चेन्नई के गेंदबाजों ने कप्तान धोनी के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया. हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी. चेन्नई ने यह लक्ष्य 19.4 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को एक बार फिर उसकी सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी. ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. 11वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डक ने गायकवाड़ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर 45 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के मारे.

मोईन अली ने दिया झटका

गायकवाड़ के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे मोईन अली. टीम को उम्मीद थी कि वह मैच जिताकर लौटेंगे लेकिन राशिद खान ने जल्दी उनकी पारी का अंत कर दिया. उन्होंने 15वें ओवर में अली को पवेलियन भेज दिया. अली ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए. इसके बाद होल्डर ने सुरेश रैना को एलबीडब्लयू करा चेन्नई को दबाव में ला दिया. रैना दो रन ही बना सके. इसी ओवर में होल्डर ने डु प्लेसी को पवेलियन भेज चेन्नई की परेशानियों को बढ़ा दिया. डुप्लेसी ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके मारे.

रायडू-धोनी ने किया फिनिश

टीम संकट में थी लेकिन अंबाती रायडू और कप्तान एमएस धोनी ने अंत तक खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई और प्लेऑफ में पहुंचाया. धोनी ने छक्का लगाकर चेन्नईइ को जीत दिलाई. रायडू 17 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 13 गेंदें खेलकर एक चौका और एक छक्का मारा. वहीं धोनी ने 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए.

गेंदबाजों ने किया कमाल

इससे पहले, जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स, हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए जो आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ब्रावो ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सनराइजर्स की तरफ से ऋद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 46 गेंदें खेली. पहले दो ओवर में पांच रन और फिर सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (2) का विकेट. स्वाभाविक था कि सनराइजर्स ऐसी शुरुआत नहीं चाहता था. साहा ने दीपक चाहर के पारी के तीसरे ओवर में दो छक्के लगाए जिससे सनराइजर्स पावरप्ले में एक विकेट पर 41 रन तक पहुंचा लेकिन इसके तुरंत बाद उसने कप्तान केन विलियमसन (11) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्रावो ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

साहा को मिला जीवनदान

साहा जब 29 रन पर थे तब उन्होंने प्वाइंट पर आसान कैच दे दिया था लेकिन शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर एक विकेट) की यह गेंद नोबॉल निकली. स्कोर हालांकि कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा था और 10 ओवर में केवल 63 रन बने थे, जिसके बाद ब्रावो ने प्रियम गर्ग (7) का संघर्ष समाप्त किया. साहा ने जब धोनी को आसान कैच थमाया तो रवींद्र जडेजा (तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट) ने नोबॉल नहीं की थी. बीच में 48 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. छठे ओवर के बाद 13वें ओवर में जाकर गेंद ने सीमा रेखा के दर्शन किए. अब्दुल समद (18) ने ठाकुर पर चौका लगाने के बाद हेजलवुड पर छक्का भी लगाया. अभिषेक शर्मा (18) ने भी हेजलवुड के अगले ओवर में छक्का लगाया लेकिन इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इन दोनों बल्लेबाजों को तीन गेंद के अंदर पवेलियन की राह दिखा दी. होल्डर (5) के आउट होने के बाद राशिद खान (13 गेंद पर नाबाद 17) ने डेथ ओवरों में कुछ रन जुटाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here